विक्की की रिमांड को पुलिस की अर्जी खारिज
Varanasi News - वाराणसी में भदैनी में राजेंद्र गुप्ता के परिवार की सामूहिक हत्या के मुख्य आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस की अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि पुलिस पहले ही...

वाराणसी, संवाददाता। भदैनी में राजेंद्र गुप्ता के परिवार की सामूहिक हत्या के मुख्य आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को रिमांड पर लेने के लिए दाखिल पुलिस की अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी। सीजेएम मनीष कुमार की कोर्ट ने शुक्रवार निर्यण सुनाया।
कोर्ट में आरोपी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने पक्ष रखा। कहा कि पुलिस एक बार पहले ही कस्टडी रिमांड ले चुकी है। तब दूसरी पिस्टल का बयान तक नहीं आया था। पुलिस रोज नई-नई कहानी गढ़ रही है। प्रकरण के अनुसार 5 नवंबर को राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू, बेटे नमनेंद्र, सुवेंद्र और बेटी गौरांगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने विवेचना के दौरान मृतक राजेंद्र के भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को आरोपी बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।