Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCourt Orders Sealing of Controversial Shops in Sarnath Amid Land Dispute

भाजपा नेता की पांच दुकानें और कमरे सील

सारनाथ में भाजपा नेता वीना तिवारी की विवादित भूमि पर बने पांच दुकानों और अन्य निर्माणों को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सील कर दिया है। यह मामला पड़ोसियों के बीच चल रहे भूमि विवाद से जुड़ा है, जो अभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 21 Sep 2024 09:26 PM
share Share

सारनाथ, संवाददाता। लेढ़ूपुर में भाजपा नेता वीना तिवारी के मकान में विवादित भूमि पर बनीं पांच दुकानें, कमरे और वाशरूम को सारनाथ पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के आदेश पर कुर्क कर सील कर दिया। इसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया। प्रकरण जमीन विवाद से जुड़ा है। कोर्ट ने कहा है कि निर्णय तक यह संपत्ति पुलिस की अभिरक्षा में रहेगी।

लेढ़ूपुर निवासी वीना तिवारी के पति ऋषिकेश तिवारी, देवर शैलेंद्र, गोविंद और सुभाष से पड़ोसी महेंद्रनाथ तिवारी, देवनाथ तिवारी, अश्विनी, कालिंदी और गोपाल का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। ऋषिकेश तिवारी और उनके भाई विवादित जमीन को आबादी की बताकर कब्जा किए हैं। जबकि विपक्षियों का आरोप है कि यह जमीन उनकी है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट हृदेश कुमार ने निर्णय होने तक विवादित जमीन पर हुए निर्माण को कुर्क कर पुलिस अभिरक्षा में लेने का आदेश दिया है। इस क्रम में सारनाथ थाना प्रभारी परमहंस फोर्स के साथ पहुंचे और पांच दुकानें, नीचे बने कमरे और वाशरूम को सील कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें