Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCourt Orders Case Against Neighbors for Rape and Assault of 10-Year-Old Girl

10 साल की बालिका से सामूहिक दुष्कर्म का केस

Varanasi News - मिर्जामुराद में 10 साल की बालिका के साथ सामूहिक दुराचार और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोस के अधेड़ और उसके दो बेटों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पिता ने न्याय के लिए कोर्ट का सहारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 2 Jan 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
10 साल की बालिका से सामूहिक दुष्कर्म का केस

मिर्जामुराद, संवाददाता। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव की 10 साल की बालिका से सामूहिक दुराचार और मारपीट के आरोप में कोर्ट के आदेश पर पड़ोस के अधेड़ और उसके दो बेटों पर केस दर्ज किया है। बालिका के पिता ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि करीब तीन माह पहले उसकी बेटी घर के पीछे स्थित दुकान से चिप्स आदि लेने गई थी। रात करीब 8:30 बजे गांव के अमित कुमार उर्फ रोशन, संदीप कुमार उर्फ सैंडी ने दुष्कर्म किया। इसका विरोध करने जब उनके घर गया तो पिता कैलााश और दोनों बेटों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत तब मिर्जामुराद पुलिस से की लेकिन केस दर्ज नहीं किया। हारकर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें