Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCourt Hearing Postponed on Rahul Gandhi s Controversial Statement Case

राहुल गांधी के खिलाफ निगरानी अर्जी पर सुनवाई 17 मार्च को

Varanasi News - वाराणसी में विशेष न्यायाधीश की अदालत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ निगरानी अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को टल गई। अगली तारीख 17 मार्च है। अर्जी में आरोप है कि राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 25 Feb 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी के खिलाफ निगरानी अर्जी पर सुनवाई 17 मार्च को

वाराणसी संवाददाता। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) यदुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर निगरानी अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई टल गई। अगली तारीख 17 मार्च पड़ी है। पिछले साल 28 नवंबर को राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में दाखिल अर्जी निचली अदालत ने खारिज कर दी गई थी। इस आदेश के विरोध में तिलमापुर (सारनाथ) के पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्र ने अपने अधिवक्ता अलख नारायण राय के माध्यम से जिला जज की कोर्ट में निगरानी अर्जी दाखिल की थी। दलील दी कि निचली अदालत ने सरसरी तौर पर अर्जी खारिज कर दी है। इस मामले में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे। अर्जी में उल्लेखित है कि बीते वर्ष अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सिखों के संबंध में आपत्तिजनक बयान दिया था। उनके बयान से भारत की एकता और संप्रभुता को खतरा बताया था। इसके मद्देनजर वादी ने राहुल गांधी के खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें