Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCounseling for 11 UG Courses at Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth 218 Candidates Called

काउंसिलिंग में 50 फिसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को यूजी के 11 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग हुई। 218 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, लेकिन 50 फीसदी उपस्थित नहीं हुए। दस्तावेजों पर आपत्ति दर्ज की गई। बीएफए और एमएफए...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 18 Nov 2024 11:37 PM
share Share

वाराणसी संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को यूजी के 11 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग कराई गई। 218 अभ्यर्थियों को इसके लिए बुलाया गया था। काउंसिलिंग के दौरान दो अभ्यार्थियों के दस्तावेजों पर आपत्ति दर्ज की गई। वहीं काउंसिलिंग में 50 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए। प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि 11 पाठ्यक्रमों- बीए, बीए एलएलबी, बी.कॉम, बीसीए, बीए (ऑनर्स) मास.कॉम, बीएससी (कृषि, बायो, मैथ्स), एमएफए (पेंटिंग, अप्लाइड आर्ट्स) में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग हुई। इसमें 104 अभ्यर्थी शामिल हुए।

काउंसिलिंग के दौरान बीएफए और एमएफए अप्लाइड आर्ट्स में एक-एक अभ्यार्थी को बुलाया गया था। इनके नहीं आने से सीट खाली रह गई। वहीं बीएससी (एजी) की 15 सीटों पर 11 पुरुष अभ्यार्थी और चार महिला अभ्यार्थियों ने काउंसिलिंग करायी। प्रवेश सेल के समंवयक प्रो. संजय ने बताया कि काउंसिलिंग करा चुके अभ्यार्थियों जल्द से जल्द प्रवेश फीस जमा कर दे। यदि किसी अभ्यार्थी की समय रहते फीस जमा नहीं हुई तो वह प्रवेश से वंचित हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें