वाराणसी में कोरोना वायरस से 15 मरीजों की मौत
शनिवार को 15 मरीजों की मौत हो गई जो एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। 1598 मरीज स्वस्थ घोषित हुए हैं जिनमें 109 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
जिले में कोरोना से मौत की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है। मौत की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को 15 मरीजों की मौत हो गई जो एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। 1598 मरीज स्वस्थ घोषित हुए हैं जिनमें 109 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे। संक्रमण की रफ्तार भले धीमी पड़ी हो लेकिन शहर और ग्रामीण क्षेत्र का शायद ऐसा मोहल्ला, गांव और टोला बचा हो जहां वायरस ने बीमार नहीं बनाया हो। उनमें भी बीएचयू और बरेका मानों संक्रमण केन्द्र बन गए हैं। शनिवार को बीएचयू में 79 और बरेका में 35 नए पॉजिटिव मिले हैं।
वहीं पिछले वर्ष की भांति सिगरा, सोनिया और अब कोनिया में आठ-दस घर नहीं, पूरा मोहल्ला ही हॉट स्पॉट बन चला है। ग्रामीण क्षेत्रों में चोलापुर, चिरईगांव, काशी विद्यापीठ के रोहनिया, पिंडरा और हरहुआ ब्लॉक के कई गांवों तक संक्रमण पहुंच गया है।
शनिवार को मंडलीय अस्पताल में तीन, बीएचयू में आठ और चार मौतें अन्य अस्पतालों में हुई हैं। इनमें लहरतारा का 46 वर्षीय, रामनगर का 30 वर्षीय, हुकुलगंज की 51 वर्षीय महिला, अर्दली बाजार के 82 वर्षीय व पहड़िया के 74 वर्षीय बुजुर्ग, पड़ाव का 40 वर्षीय, भगवानपुर के 78 वर्षीय, शास्त्री नगर के 45 वर्षीय, रुद्रा कॉम्पलेक्स के 70 वर्षीय, अर्दली बाजार के 62 वर्षीय, कपसेठी के 64 वर्षीय, विश्वेश्वरगंज की 61 वर्षीय महिला, सुसवाही के 54 वर्षीय, सिकरौल के 46 वर्षीय और वैष्णव बिहार निवासी 78 वर्षीय मरीज शामिल हैं।
छावनी क्षेत्र में 38 संक्रमित मिले
शनिवार को छावनी क्षेत्र में 38, हाईडिल कॉलोनी और राजातालाब तहसील में आठ-आठ, बाबतपुर एयरपोर्ट पर 15, कोनिया में 29, सिगरा और सोनिया में 23, सारनाथ में 32, कैंट क्षेत्र में 65, मंडलीय अस्पताल के बूथ पर 11, रामनगर एलबीएस अस्पताल में 40, पिंडरा में 12, रोहनियां में 16, पांडेयपुर क्षेत्र में 15, लंका में 12, सिकरौल में आठ, अशफाक नगर में आठ मरीज मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।