Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCorona - raised one in black marketing of oxygen cylinder

कोरोना-- ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में एक को उठाया

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की शिकायत पर पुलिस ने पांडेयपुर के खजुरी से एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 25 April 2021 03:02 AM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की शिकायत पर पुलिस ने पांडेयपुर के खजुरी से एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दरअसल पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश को ट्वीट कर एक यूजर ने शिकायत की। बताया कि संबंधित मो. नंबर से 10 किलो के सिलेंडर की कीमत 35 हजार रुपये मांगी जा रही है।

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर उक्त युवक को क्राइम ब्रांच और लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने पकड़ लिया। बीसीए कर रहे उक्त छात्र ने अपने फेसबुक पर नंबर समेत मैसेज पोस्ट किया था। बताया था कि ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए उससे संपर्क किया जा सकता है। हालांकि जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके पास कोई ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं था। रीफिलिंग का काम भी नहीं होता। उसने किसी दूसरे से संपर्क कर सस्तेदर पर सिलेंडर की बात की थी, जिसे वह कुछ हजार में ऊंचे दाम पर बेचने के फिराक में था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

पुलिस आयुक्त ने कालाबाजारी रोकने को जारी किया मो. नंबर

पुलिस आयुक्त ने नंबर 9454405426 जारी किया है। इस नंबर पर व्हाट्सएप कर ऑक्सीजन सिलेंडर या दवा की कालाबाजारी की शिकायत की जा सकेगी। अगर सोशल मीडिया या अन्य तरीके से भ्रामक सूचनाएं कोई देता है या फिर ऊंचे दाम पर दवाएं व सिलेंडर बिकता मिलता है तो उसकी शिकायत की जा सकेगी। शिकायत करने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें