कोरोना : लंबे समय बाद सिर्फ 10 संक्रमित मिले
Varanasi News - जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है। लंबे समय बाद रविवार को सिर्फ 10 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 39 मरीज स्वस्थ घोषित...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है। लंबे समय बाद रविवार को सिर्फ 10 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 39 मरीज स्वस्थ घोषित हुए। राहत की बात एक यह भी है कि लगातार तीसरे दिन जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। एक्टिव केस भी अब 224 ही हैं। रविवार को सुंदरपुर, अनुपम नगर, भदैनी, एमएच हॉस्पिटल, चिरईगांव, अर्दली बाजार, लखराव में पॉजिटिव मिले हैं।
3.68 फीसदी है संक्रमण
जिले में अब तक 590276 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उनमें 21760 लोग पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमण दर 3.68 फीसदी दर है। एक महीने से संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि पिछले 15 दिनों से रोज की रिपोर्ट में संक्रमण दर महज एक फीसदी ही दिख रहा है।
फैक्ट फाइल
तारीख संक्रमित
10 जनवरी 22
11 जनवरी 15
12 जनवरी 35
14 जनवरी 16
15 जनवरी 17
16 जनवरी 21
17 जनवरी 10
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।