कोरोना : गांवों में मिले 250 से अधिक नए मरीज

जिले में कोरोना संक्रमण की दर लगातार धीमी बनी हुई है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी चिंता भी बढ़ा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 10 May 2021 03:04 AM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

जिले में कोरोना संक्रमण की दर लगातार धीमी बनी हुई है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी चिंता भी बढ़ा रही है। रविवार को जिले में 851 नए मरीज मिले जबकि 1893 स्वस्थ घोषित किए। इनमें 126 अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। नौ मरीजों की अलग-अलग अस्पतालों की मौत हो गई। इनमें पांच महिला मरीज थीं।

एक्टिव मरीज 10597 हैं।

रविवार को मिले नए मरीजों में 250 से अधिक चोलापुर, हरहुआ, पिंडरा, बड़ागांव, आराजी लाइन, काशी विद्यापीठ के अलग-अलग गांवों के हैं। संक्रमण की दृष्टि से बैजलपट्टी, कचनार, कल्लीपुर, मिर्जामुराद, रघुनाथपुर, दबेथुआ, चक्रपानपुर, शहंशाहपुर, सिहोरवा, जयापुर, जक्खिनी, सिहोरवा, लोहता, लमही, दांदूपुर चर्चा में आ गए हैं।

शहरी क्षेत्र में बीएचयू और बरेका परिसरों के अलावा पहड़िया चौराहा, नगवां, अर्दली बाजार, भिखारीपुर, शिवपुर, राजघाट, सारनाथ, महमूरगंज, माधोपुर-सिगरा, राणाप्रताप कॉलोनी-लक्सा, अशफाकनगर, हुकुलगंज, लोको कॉलोनी-लहरतारा मोहल्लों में वायरस ने तीन से आठ की संख्या में लोगों को शिकार बनाया है। शिवाला स्थित कीनाराम आश्रम में सात, चांदमारी पुलिस चौकी में दो पॉजिटिव मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें