Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCorona has also reduced active cases in Banaras 237 new patients

बनारस में कोरोना के सक्रिय केस भी घटे, 237 नए मरीज

कोरोना संक्रमण के लिहाज से राहत की एक और खबर है। यह कि एक्टिव केस की भी संख्या घट चली है। अब एक्टिव या उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2724 पर पहुंच गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 24 May 2021 03:21 AM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

कोरोना संक्रमण के लिहाज से राहत की एक और खबर है। यह कि एक्टिव केस की भी संख्या घट चली है। अब एक्टिव या उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2724 पर पहुंच गई है। एक माह पहले यह संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई थी। रविवार को 237 नए मरीज चिह्नित हुए जबकि छह की मौत हो गई। 659 मरीज स्वस्थ घोषित हुए। इनमें 67 अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं।

माधोपुर की 35 वर्षीय और गणेशधाम सुंदरपुर का 50 वर्षीय महिला, छित्तुपुर की 76 वर्षीय महिला, भेलूपुर निवासी 33 वर्षीय युवक, शिवपुर के 71 वर्षीय बुजुर्ग और चोलापुर की 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है।

गोपालपुर में छह, लंका में नौ, शिवपुर में सात, बीएचयू में 24, बीएलडब्लयू में 23, अशफाक नगर में पांच, पहड़िया में सात, शीतल नगर में पांच सहित अन्य क्षेत्रों में भी पॉजिटिव मिले हैं।

आज 86 केंद्रों पर लगेगा टीका

जिले में सोमवार को 86 केन्द्रों पर कोरोना का टीका लगेगा। 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 57 जबकि 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों को 29 केन्द्रों पर टीका लगेगा।

6802 लोगों की हुई कोरोना जांच

वाराणसी। जिले में रविवार को 6802 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 3025 व शहरी क्षेत्रों में 1731 सैंपल लिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें