कोरोना : सीएमओ के पिता भी चल बसे, मौत का नया रिकार्ड

जिले में मंगलवार को कोरोना से 13 मरीजों की मौत से पिछले सभी रिकार्ड टूट गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 28 April 2021 03:05 AM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

जिले में मंगलवार को कोरोना से 13 मरीजों की मौत से पिछले सभी रिकार्ड टूट गए। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह के पिता श्रीराम सिंह (82) भी मृत मरीजों में शामिल हैं। उनका एपेक्स अस्पताल में पांच दिनों से इलाज चल रहा था। वहीं, 1691 नए मरीज चिह्नित किए गए। 294 मरीज स्वस्थ घोषित हुए हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17856 तक पहुंच गई है।

संक्रमण के लिहाज से बीएचयू और बरेका परिसरों के अलावा जिले के कई क्षेत्र बेहद संवेदनशील हो चुके हैं। मंगलवार को भी वहां दहाई की संख्या में पॉजिटिव मरीज मिले।

मृतकों में छह महिलाएं

एपेक्स में भर्ती मालती नगर की 70 वर्षीय, बरेका की 54 वर्षीय और चौकाघाट की 71 वर्षीय महिला, मलदहिया के 82 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। ईएसआईसी अस्पताल में पहड़िया के 58 वर्षीय, जनकपट्टी के 71 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि जिला अस्पताल में पांडेयपुर के 81 वर्षीय बुजुर्ग, बाबतपुर के 32 वर्षीय युवक, लखराव की 48 वर्षीय महिला, बीएचयू में कुशवनपुर की 60 वर्षीय महिला, पटेरा बच्छांव के 67 वर्षीय बुजुर्ग, रानीपुर की 68 वर्षीय और कंचनपुर की 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

सीएमओ ने दी पिता को मुखाग्नि

सीएमओ डॉ. वीबी सिंह के पिता श्रीराम सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को ही हरिश्चंद्र घाट पर हुआ। डॉ. वीबी सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी। पेश से वकील श्रीराम सिंह जौनपुर में बदलापुर तहसील के बड़हानेपुर के रहने वाले थे। सीएमओ के छोटे भाई कपिलदेव सिंह का इसी वर्ष 15 जनवरी को निधन हो गया था।

यहां पर समूह में संक्रमण

बीएचयू में 36, एसएसपीजी बूथ पर 32, बरेका में 25, तेलियाबाग में 12, पांडेयपुर में 14, भेलूपुर में 11, रोहनियां में आठ, सुसवाही में छह, लंका व शास्त्री नगर-सिगरा में आठ-आठ, लहरतारा कैंसर अस्पताल में चार, चोलापुर में आठ, सेंट्रल जेल में छह, जानकी नगर में पांच, आनंदमयी अस्पताल, महमूरगंज व पहड़िया में छह-छह नए पॉजिटिव मिले हैं।

संक्रमण से महफूज एक गांव

जिले में चिरईगांव ब्लॉक के सुल्तानपुर गांव में कोरोना से अब तक कोई संक्रमित नहीं हुआ है। पहली की तरह कोरोना की दूसरी लहर में भी गांव के लोग बेहद सजगता से रहते हैं। 2080 लोगों की आबादी वाले गांव में हर उम्र के लोग घर से बाहर निकलते वक्त मास्क, दो गज की दूरी और बचाव के अन्य उपायों के पालन में कोताही नहीं करते। सुल्तानपुर के मुकेश कुमार ने बताया कि बाहरी लोगों के अनावश्यक आगमन पर रोक लगा दी गई है। सब्जी-ठेला वाले गांव से बाहर ही रहते हैं।

सीएचसी नरपतपुर बना कोविड सेंटर

चिरईगांव विकास खण्ड के सीएचसी नरपतपुर को कोविड सेंटर बनाया गया है। जबकि यहां अधीक्षक को छोड़ कोई चिकित्साधिकारी नहीं है। यहां तैनात फार्मासिस्ट व स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अवकाश पर हैं। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राजनाथ राम ने बताया कि यहां आक्सीजन, आवश्यक उपकरण, मेडिकल स्टाफ के साथ बेड की मुकम्मल व्यवस्था के बाद ही मरीज भेजे जाने चाहिए।

5749 को लगा कोरोना का टीका

जिले में मंगलवार को 5749 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। उनमें 2936 लाभार्थियों को पहली तथा 2803 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगायी गयी। वहीं 45 से 59 वर्ष तक के 2373 लाभार्थियों को पहली तथा 1460 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगा। जनपद में अब तक 2,71,637 लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है। उनमें 40,690 हेल्थ वर्कर, 43,100 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 1,87,847 लाभार्थी 45 वर्ष के ऊपर के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें