कोरोना : 696 नए मरीज, पूरे मार्च इतने नहीं मिले
Varanasi News - मंगलवार को जिले में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल व उनके निजी सहायक समेत 694 नए मरीज मिले। इतने मरीज मार्च में भी नहीं मिले...
कोरोना : मंत्री समेत वाराणसी में 696 नए मरीज
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
कोरोना संक्रमण का अब विस्फोट होने लगा है। मंगलवार को जिले में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल व उनके निजी सहायक समेत 694 नए मरीज मिले। इतने मरीज मार्च में भी नहीं मिले थे। मार्च के 31 दिनों में 675 मरीज मिले थे, जबकि तीन मरीजों की मौत हुई थी। छह अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड बन गया। बीते 24 घंटों के दौरान बीएचयू में भर्ती उपासना नगर अखरी की 52 वर्षीय महिला, अवधपुरी शिवाला के 74 वर्षीय और सिद्धगिरीबाग के 67 वर्षीय पुरुष मरीजों की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या अब 2376 हो गई है। 51 मरीज स्वस्थ घोषित हुए हैं।
मंगलवार को बरेका में सर्वाधिक 55 और बीएचयू परिसर में 21 मरीज चिह्नित हुए हैं। महिला कल्याण विभाग दो और लहरतारा कैंसर अस्पताल में भी दो संक्रमित पाए गए हैं।
चार से 12 मरीजों वाले मोहल्ले
शिवपुर व सिगरा (12-12), नदेसर, रवीन्द्रपुरी कॉलोनी, महमूरगंज, दशाश्वमेध, शिवदासपुर, पांडेयपुर, सरायनंदन, लहरतारा, ईएसआईसी अस्पताल, लंका, महेशपुर।
यहां मिले हैं दो से तीन मरीज
माधोपुर-सिगरा, लक्सा, खजुरी, कज्जाकपुरा, मंडुवाडीह, सुंदरपुर, साकेत नगर, केदार नगर, अवलेशपुर, विनय कुंज अपार्टमेंट, टकटकपुर, दुर्गाकुंड, पीएचसी पिंडरा, ईश्वरगंगी, मिसिरपुर पोखरा, सदर बाजार, शंकरधाम कॉलोनी, कंदवा, सीरगोवर्धन, फतेपुर, जवाहर नगर, रमाकांत नगर व खोजवां। इसके अलावा 150 संक्रमित लोग अन्य क्षेत्र के हैं।
मंत्री ने सोशल मीडिया से दी जानकारी
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल और उनके निजी सहायक भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। राज्यमंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने हाल के दिनों में अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।
19 बच्चे भी आए चपेट में
मंगलवार को एक से दस साल तक के 19 बच्चे संक्रमित हुए हैं। सोमवार को 21 बच्चे संक्रमित मिले थे।
16.45 फीसदी पहुंचा संक्रमण दर
जिले में इस समय कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 16.45 फीसदी हो गई है। 15 दिन पहले यह दर एक फीसदी से नीचे थी।
प्रतिदिन 376 के औसत से संक्रमण
कोरोना संक्रमण ने 30 मार्च से रफ्तार पकड़ी है। अप्रैल के छह दिनों में 2178 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। यानी रोज औसतन 376 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।