Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCorona 519 newly infected including Barreca 39 s GM two killed

कोरोना : बरेका की जीएम समेत 519 नए संक्रमित, दो की मौत

जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बुधवार को बरेका की महाप्रबंधक अंजलि गोयल और उनके सेक्रेटरी समेत 519 नए मरीज चिह्नित...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 8 April 2021 03:13 AM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बुधवार को बरेका की महाप्रबंधक अंजलि गोयल और उनके सेक्रेटरी समेत 519 नए मरीज चिह्नित हुए। वहीं बीएचयू अस्पताल में भर्ती पांडेयपुर के 67 वर्षीय और हिरामनपुर के 59 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। 72 मरीज स्वस्थ घोषित हुए। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2821 हो गई है।

बुधवार को लंका क्षेत्र में सर्वाधिक 95 और मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में 76 संक्रमित मिले हैं। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी वायरस की आक्रामकता दिख रही है। सिगरा में 27, कैंट क्षेत्र में 23, रामनगर व भेलूपुर क्षेत्र में 19- 19, चेतगंज में आठ, शिवपुर में नौ, आदमपुर क्षेत्र में सात, रोहनिया क्षेत्र में छह, सारनाथ में पांच, लोहता, बड़ागांव व मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं। ईएसआईसी अस्पताल में दो और आरपीएफ बैरक में भी एक पॉजिटिव मरीज चिह्नित हुआ है।

यहां बने रेड जोन

कृति नगर बीएचयू व भगवानपुर, कंदवा, हैदराबाद गेट-बीएचयू में चार-चार, वीडीए कॉलोनी, महमूगंज के अलावा नवापुरा दारानगर, महेशपुर व सुंदरपुर में तीन-तीन मरीज मिले हैं। यहां रेड जोन बन गया है।

एपेक्स हॉस्पिटल में बेड फुल

एपेक्स हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमितों के चलते सभी 70 बेड फुल हो गए हैं। यह लेवल-तीन का अस्पताल है। इसी श्रेणी का बीएचयू में भी अस्पताल है लेकिन मरीजों के परिजन वहां जाने से कतरा रहे हैं।

वेंटीलेटर पर 30 मरीज

इस समय पांडेयपुर जिला हॉस्पिटल में 45 संक्रमित मरीज आईसीयू बेड पर हैं। वहां के 120 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। वहीं बीएचयू में 101 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। उनमें 30 मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है।

15 दिन में 18 गुना हुआ एक्टिव केस

जिले में 15 दिन पहले मात्र 151 एक्टिव केस था। अब एक्टिव केस 2821 हो गए हैं। इसमें 15 दिन में 18 गुना बढ़ोतरी हुई है।

4228 लाभार्थियों को लगा टीका

वाराणसी। जिले में बुधवार को 4228 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। उनमें 3995 लाभार्थियों को पहली तथा 233 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगायी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें