कोरोना : कोविड हॉस्पिटलों में 500 बेड आरक्षित
जिले में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए तीन कोविड अस्पतालों में पांच सौ बेड आरक्षित किए गए...
वाराणसी। कार्यालय संवाददता
जिले में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए तीन कोविड अस्पतालों में पांच सौ बेड आरक्षित किए गए हैं। ऑक्सीजन सुविधा से युक्त 310 बेड और 83 वेंटीलेटर के भी इंतजाम किए गए हैं। संख्या बढ़ने पर संक्रमित मरीजों को पांडेयपुर स्थित ईएसआईसी व बरेका अस्पतालों और चौकाघाट स्थित आयुर्वेद कॉलेज में भी भर्ती किया जाएगा।
लेवल-2 के जिला अस्पताल, भदवर स्थित हेरिटेज मेडिकल कॉलेज और लेवल-3 के बीएचयू अस्पताल में पांच सौ बेड आरक्षित हैं जबकि एपेक्स में 40 बेड हैं। वहीं, एक माह के दौरान अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 गुना तक बढ़ गई है। एक महीना पहले बीएचयू में सिर्फ 12 मरीज थे जबकि जिला अस्पताल खाली था। शनिवार को 118 मरीज भर्ती थे। इनमें 87 मरीज बीएचयू में हैं। उनमें 10 वेंटीलेटर पर हैं। जिला अस्पताल में 20 व 11 मरीज एपेक्स अस्पताल में भर्ती हैं।
एक लाख पीपीई किट और मास्क की व्यवस्था
कोरोना संक्रमण से मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने करीब एक लाख मास्क और पीपीई किट को सुरक्षित रख लिया है। इसके साथ ही सेनेटाइजर भी पर्याप्त मात्रा में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।