Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCorona 39 s impact Mumbai passengers down two airlines canceled

कोरोना का असर : मुंबई के यात्री घटे, दो विमान सेवाएं रद

Varanasi News - मुम्बई व अन्य शहरों में बढ़ रहे करोना संक्रमण के चलते यात्रियों में आई कमी के चलते वाराणसी-मुम्बई की उड़ानें अब रद होने लगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 18 March 2021 03:12 AM
share Share
Follow Us on

बाबतपुर।

मुम्बई व अन्य शहरों में बढ़ रहे करोना संक्रमण के चलते यात्रियों में आई कमी के चलते वाराणसी-मुम्बई की उड़ानें अब रद होने लगी हैं। बुधवार को विस्तारा व गो एयरवेज के एक-एक विमान निरस्त रहे। एयरपोर्ट से सामान्य दिनों रोज में लगभग पांच हजार विमान यात्रियों का आवागमन हो रहा था। बुधवार को लगभग 3500 विमान यात्रियों का आवागमन हुआ। मुम्बई जाने वाले यात्रियों को एयरलाइंस ने सीधी उड़ान उपलब्ध न कराकर कनेक्टिंग विमान सेवा प्रदान की। विमान निरस्त और विलम्बित की सूचना यात्रियों के मोबाइल पर पहले ही दे दी जा रही है। एयरपोर्ट से वर्तमान समय में मुंबई के लिए सात विमान हैं। इनमें इंडिगो एयरलाइंस व स्पाइसजेट की दो, गो एयरवेज, एयरइंडिया और विस्तारा की एक-एक उड़ानें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें