Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीContract teachers of Kashi Vidyapeeth will do Satyagraha

काशी विद्यापीठ के संविदा शिक्षक करेंगे सत्याग्रह

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संविदा शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन की नीति के खिलाफ राज्यपाल और उप मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। संविदा शिक्षकों ने लिखा है कि उनकी संविदा का विस्तार करने की जगह...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 30 Oct 2020 08:31 PM
share Share

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संविदा शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन की नीति के खिलाफ राज्यपाल और उप मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। संविदा शिक्षकों ने लिखा है कि उनकी संविदा का विस्तार करने की जगह विद्यापीठ प्रशासन नए सिरे से नियुक्ति करना चाहता है। उन्होंने इस मामले में राजभवन और शासन से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कुलपति को भी ज्ञापन दिया है जिसमें सेवा विस्तार न होने पर नवंबर के प्रथम सप्ताह से सत्याग्रह शुरू करने की चेतावनी दी गई है।

मुख्य परिसर, गंगापुर और एनटीपीसी परिसर में कार्यरत 78 संविदा शिक्षकों का कांट्रैक्ट 30 जून को समाप्त हो गया। वे पिछले पांच वर्ष से कार्यरत थे। एक जुलाई से उनका सेवा विस्तार होना चाहिए था। इन शिक्षकों की पिछले पांच वर्ष की प्रगति रिपोर्ट और विभागाध्यक्ष की आख्या अगस्त में प्रस्तुत की जा चुकी है। संविदा शिक्षकों के अनुसार वे पिछले चार महीने से बिना वेतन भुगतान के मौखिक आदेश पर वार्षिक व प्रवेश परीक्षा, ऑनलाइन क्लास और ई-कंटेंट के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। अब अचानक विश्वविद्यालय प्रशासन ने वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से संविदा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह 13 मार्च 2020 की सेवा नियमावली का उल्लंघन है। उनका आरोप है कि वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से अपने लोगों को नियुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें