Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsConstruction under fire four injured

निर्माणाधीन छज्जा गिरा, चार घायल

Varanasi News - छावनी के सदर बाजार में एक मकान का निर्माणाधीन छज्जा गिरने से मलबे में चार मजदूर और राजगीर दब गये। चीख-पुकार मचने के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह सभी को निकाला। सभी को छावनी के अस्पताल ले जाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 26 Oct 2020 08:10 PM
share Share
Follow Us on

छावनी के सदर बाजार में एक मकान का निर्माणाधीन छज्जा गिरने से मलबे में चार मजदूर और राजगीर दब गये। चीख-पुकार मचने के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह सभी को निकाला। सभी को छावनी के अस्पताल ले जाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

सदर बाजार निवासी शीतल प्रसाद के मकान में बारजा बन रहा है। सोमवार अपराह्न करीब दो बजे छज्जा अचानक गिर गया। इसमें चौबेपुर के नरायनपुर निवासी आदित्य, आकाश, गोरख और शिवपुर निवासी विजय दब गए। कैंट पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर इंस्पेक्टर राकेश सिंह, चौकी प्रभारी फुलवरिया अजय पाल, नदेसर के कार्यवाहक चौकी प्रभारी वसीमउल्ला खां पहुंचे। घायलों को छावनी परिषद के अस्पताल में ले जाया गया। बाद में सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। गम्भीर रूप से घायल गोरख को छावनी अस्पताल के एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर बीएचयू भेजवाया गया।

छावनी परिषद ने अवैध निर्माण पर रोक लगाई है। ऐसे में चोरी छिपे निर्माण के चलते दुर्घटना की जानकारी पाकर अवर अभियंता सचिन श्रीवास्तव ने मौका मुआयना किया। बताया कि नियमानुसार उक्त मामले में छावनी अधिनियम के अलावा विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें