संत रविदास पार्क में बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं
वाराणसी में वीडीए मुख्यालय पर संत गुरु रविदास पार्क के निर्माण कार्यों पर बैठक हुई। उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने यूपीपीसीएल के अधिकारियों के साथ चर्चा की। पार्क में सिंथेटिक पाथ-वे, रेन वाटर हार्वेस्टिंग,...
वाराणसी। वीडीए मुख्यालय के सभागार में सोमवार को संत गुरु रविदास पार्क में प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में बैठक हुई। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों के साथ कार्यों की जानकारी ली। मानकों के अनुसार काम करने का निर्देश दिया। इसके तहत पार्क में सिंथेटिक पाथ-वे बिछाया जाएगा। यह कार्य संत रविदास की जीवनी, कार्यों और विचारों पर आधारित थीम कराए जाएंगे। पर्यटन विभाग से वित्त पोषित इस प्रोजेक्ट में पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बच्चों के लिए झूले, प्ले ग्रुप की सामग्री, डिजाइनर लाइटें लगाई जानी हैं। पुलकित गर्ग ने यूपीपीसीएल के अधिकारियों को कार्य के दौरान आमलोगों के प्रवेश पर रोक न लगाने का निर्देश भी दिया गया है। बैठक में यूपीपीसीएल के मैनेजर प्रवीण कुमार शर्मा, वीडीए के एसई आनंद मिश्रा, एक्सईएन अरविन्द शर्मा, एई शिवाजी मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।