लाख रुपये से ऊपर के बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन
Varanasi News - एक लाख रुपये से ऊपर के बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग गुरुवार से अभियान चलाएगा। विभाग के अधिकारी इन बकायेदारों के घर पहुंचेंगे और एकमुश्त समाधान...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता
एक लाख रुपये से ऊपर के बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग गुरुवार से अभियान चलाएगा। विभाग के अधिकारी इन बकायेदारों के घर पहुंचेंगे और एकमुश्त समाधान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह देंगे। ऐसा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के तत्काल कनेक्शन काट दिया जाएगा।
यह निर्देश बुधवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. सरोज कुमार ने जारी किया है। एमडी ने मुख्य अभियंता और सभी अधीक्षण अभियंताओं को आदेश दिया कि एक लाख से ऊपर के बकायेदारों से किसी भी हाल में पैसा जमा कराया जाएगा। इस पर मुख्य अभियंता एमके अग्रवाल ने पूरे जोन में इसका पालन करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि सभी एसडीओ को निर्देश दिये गए हैं कि एक लाख से ऊपर बकायेदारों की अलग से सूची बनाई जाए। उपभोक्ताओं के घर पहुंचे और ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कर सरचार्ज का लाभ दिलाए। जो उपभोक्ता पैसा नहीं जमा करने के लिए तैयार नहीं है, उनका कनेक्शन काट दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।