Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीConnection above defaulters will be severed from lakhs of rupees

लाख रुपये से ऊपर के बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन

एक लाख रुपये से ऊपर के बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग गुरुवार से अभियान चलाएगा। विभाग के अधिकारी इन बकायेदारों के घर पहुंचेंगे और एकमुश्त समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 25 March 2021 03:10 AM
share Share

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

एक लाख रुपये से ऊपर के बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग गुरुवार से अभियान चलाएगा। विभाग के अधिकारी इन बकायेदारों के घर पहुंचेंगे और एकमुश्त समाधान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह देंगे। ऐसा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के तत्काल कनेक्शन काट दिया जाएगा।

यह निर्देश बुधवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. सरोज कुमार ने जारी किया है। एमडी ने मुख्य अभियंता और सभी अधीक्षण अभियंताओं को आदेश दिया कि एक लाख से ऊपर के बकायेदारों से किसी भी हाल में पैसा जमा कराया जाएगा। इस पर मुख्य अभियंता एमके अग्रवाल ने पूरे जोन में इसका पालन करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि सभी एसडीओ को निर्देश दिये गए हैं कि एक लाख से ऊपर बकायेदारों की अलग से सूची बनाई जाए। उपभोक्ताओं के घर पहुंचे और ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कर सरचार्ज का लाभ दिलाए। जो उपभोक्ता पैसा नहीं जमा करने के लिए तैयार नहीं है, उनका कनेक्शन काट दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें