काशी द्वार से बढ़े प्रवेश की समय सीमा
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने काशी विश्वनाथ मंदिर में काशीवासियों के दर्शन पूजन के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग की। उन्होंने प्रशासनिक हस्तक्षेप को रोकने और महंत परिवार की परंपराओं को पुनः...
वाराणसी,मुख्य संवाददाता। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर काशी विश्वनाथ मंदिर में काशी द्वार से काशीवासियों के दर्शन पूजन के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही सप्तर्षि आरती में प्रशासनिक हस्तक्षेप रोकने का मुद्दा भी उठाया।
पत्र में उन्होंने लिखा कि कांग्रेसजनों की पहल से 18 जुलाई 2023 को आप को दिए गए मांगपत्र के बाद लगातार संघर्ष के बाद काशीवासियों के हित में निर्णय दिया गया। इस वर्ष सावन में 22 जुलाई से सुबह और शाम एक-एक घंटे काशीवासियों को इस द्वार से प्रवेश कराने की व्यवस्था दी गई। बनारस की आबादी के हिसाब से यह सीमय सीमा बहुत ही कम है। अतः काशीवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सुबह 4 से 9 बजे तक तथा शाम को 4 बजे से शयन आरती तक का समय काशीवासियों के प्रवेश के लिए सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस पत्र में सावन पूर्णिमा पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगभग 358 वर्षो से चली आ रही परंपरा को प्रशासनिक सख्ती के साथ रोके जाने पर भी आपत्ति दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि महंत परिवार द्वारा निभाई जाने वाली परंपरा में बाधा उत्पन्न किए जाने से काशीवासियों में भी क्षोभ है। हमारी मांग है कि काशी की लोक परंपरा को पुन: बहाल किया जाए। बाबा विश्वनाथ के दरबार में महंत परिवार द्वारा संपादित की जाने वाली सप्तर्षि आरती में भी प्रशासनिक हस्तक्षेप बंद किया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।