Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीConfirmation of embezzlement of 35 69 lakh on Pahariya Mandi Deputy Director of Varanasi

वाराणसी के पहड़िया मंडी उपनिदेशक पर 35.69 लाख के गबन की पुष्टि

पहड़िया मंडी के उपनिदेशक-निर्माण रामनरेश सोनकर पर विभागीय जांच में 35.69 लाख रुपये सरकारी धन का गबन करने की पुष्टि हुई है। जांच अधिकारी मंडी परिषद के संयुक्त निदेशक-निर्माण पीसी जैन ने विभाग को सौंपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 27 Sep 2020 03:06 AM
share Share

पहड़िया मंडी के उपनिदेशक-निर्माण रामनरेश सोनकर पर विभागीय जांच में 35.69 लाख रुपये सरकारी धन का गबन करने की पुष्टि हुई है। जांच अधिकारी मंडी परिषद के संयुक्त निदेशक-निर्माण पीसी जैन ने विभाग को सौंपी रिपोर्ट में गबन की राशि वापस कराने और उन पर कार्रवाई की संस्तुति की है। वहीं मंडी परिषद के निदेशक ने इस मामले से उच्च न्यायालय को अवगत कराने की बात कही है।पहड़िया मंडी में करीब चार करोड़ रुपये के घोटाले का उजागर मंडी के उपनिदेशक निर्माण रामनरेश सोनकर ने ही किया था लेकिन मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक ठेकेदार ने रामनरेश सोनकर पर मार्ग निर्माण की निविदा में गड़बड़ी करने की शिकायत की थी। परिषद के निदेशक जितेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी जांच गोरखपुर मंडी के संयुक्त निदेशक निर्माण पीसी जैन को सौंपा थी। जैन ने में रामनरेश पर 35.69 लाख रुपये के गबन की पुष्टि की। वही रामनरेश सोनकर का कहना है कि पहड़िया मंडी के घोटाले में पीसी जैन खुद संलिप्त हैं। उन पर कैंट थाने में मुकदमा भी दर्ज है। इसकी जांच चल रही है। ऐसे में मुख्यालय ने उन्हें मेरे खिलाफ जांच करने की जिम्मेदारी कैसे सौंपी। इस मामले को लेकर न्यायालय में जाऊंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें