Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCM Yogi arrives in Varanasi first meeting with officials at Circuit House

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन और अधिकारियों संग होगी बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम करीब छह बजे वाराणसी पहुंच गए। आजमगढ़ से उनका हेलीकाफ्टर पुलिसलाइन में उतरा। यहां से सीएम योगी का काफिला कार से सर्किट हाउस पहुंचा। वहां पहले से मौजूद...

Yogesh Yadav वाराणसी प्रमुख संवाददाता, Mon, 8 June 2020 07:09 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम करीब छह बजे वाराणसी पहुंच गए। आजमगढ़ से उनका हेलीकाफ्टर पुलिसलाइन में उतरा। यहां से सीएम योगी का काफिला कार से सर्किट हाउस पहुंचा। वहां पहले से मौजूद अधिकारियों से मिलने के बाद सीएम योगी विश्वनाथ मंदिर के लिए निकल गए। दर्शन पूजन और मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों संग बैठक करेंगे। 

विश्वनाथ मंदिर में आनलाइन पूजा और मंडलीय अस्पताल में कोरोना जांच केंद्र का शुभारंभ करेंगे। अस्पताल में ट्रू नेट मशीन लगाई गई है। इससे इमरजेंसी में किसी का भी एक घंटे में कोरोना जांच हो सकेगा। संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद शवों की सैंपलिंग और आपरेशन की स्थिति में इससे जांच हो सकेगी।

वह विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ ही कॉरिडोर में हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी की जिले के मंत्री, विधायकों और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ भी मीटिंग होगी। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर में रविवार की देर रात ही मंदिर से लेकर मणिकर्णिका घाट और ललिता घाट तक पैदल जाने के लिए जेसीबी से मिट्टी समतल कर अस्थायी मार्ग तैयार कराया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार की देर शाम मंडलीय और जिला अस्पताल के साथ ईएसआईसी अस्पलात का निरीक्षण किया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें