Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCM Yogi Adityanath Visits Kashi Vishwanath and Kalbhairav Temples for Lok Kalyan Puja in Varanasi

सीएम ने कालभैरव व विश्वनाथ से मांगा लोक कल्याण का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधि विधान से पूजन कर लोक कल्याण का आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में भक्तों ने हर हर महादेव के उद्घोष से स्वागत किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 1 Sep 2024 09:52 PM
share Share

वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। वहां विधि विधान से पूजन कर लोक कल्याण का आशीर्वाद लिया। पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे और आदियोगी के दर्शन किया। गर्भगृह में षोड्शोपचार पूजन कर लोक कल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों ने हर हर महादेव के उद्घोष से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकारा।

यहां से योगी कालभैरव मंदिर गए और बाबा का पूजन-आरती की। पूजन के बाद मंदिर से बाहर निकलते समय बच्चों को देखकर वह रूक गए और उनको मिठाई खिलाई। वहां से संपूर्णानंद संस्कृत विवि पहुंचे। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह, डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु और रवींद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि साथ थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें