VIDEO- दुस्साहस: कपड़ा कारोबारी की घर के करीब गोली मारकर हत्या

जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज में सोमवार को सुबह 9.45 बजे दारानगर निवासी 30 वर्षीय संदीप उर्फ सोनू यादव को उसके ही साथी ने गोली मार दी। गोली लगने पर परिजन कबीरचौरा अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने...

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता Mon, 30 April 2018 06:55 PM
share Share

जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज में सोमवार को सुबह 9.45 बजे दारानगर निवासी 30 वर्षीय संदीप उर्फ सोनू यादव को उसके ही साथी ने गोली मार दी। गोली लगने पर परिजन कबीरचौरा अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर चक्काजाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की गोदौलिया पर कपड़े की दुकान है। 

पुलिस के अनुसार सट्टे के रुपये को लेकर संदीप के मोबाइल पर दारानगर निवासी श्रेयस पांडेय उर्फ पंडित का फोन आया और कहासुनी हुई। जिसके बाद सोनू अपने बड़े भाई सनी यादव के साथ डंडा लेकर औसानगंज स्थित एक गली में गया जहां श्रेयस से दोनों की कहासुनी होने लगी। इस दौरान श्रेयस ने सोनू पर गोली चला दी और फरार हो गया। गोली लगने पर सोनू अपने भाई सनी के साथ दौड़ता हुआ आया व घर से कुछ दूरी पर गिर गया। आनन फानन में परिजन उसे कबीरचौरा अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोनू तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी चार साल पहले राधिका से शादी हुई थी और दो वर्ष का एक लड़का है। सूचना मिलते ही जैतपुरा, कोतवाली, आदमपुरा समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। 

एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के भाई सनी यादव की तहरीर पर श्रेयस पांडेय, बाले यादव, अभिषेक, सागर, अजय यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं एक आरोपी अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। 

डीजीपी शहर में फिर भी वारदात से मचा बवाल
शहर में यूपी पुलिस के मुखिया ओपी सिंह के होने के बावजूद दिन दहाड़े हत्या हो जाने से पुलिस महकमा में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये और हत्या के बारे में जानकारी जुटाने लगे। 

सपा नेताओं ने गिरफ्तारी की उठाई मांग
हत्या की सूचना मिलने पर सपा जिलाध्यक्ष डॉ. पियुष यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार भी अस्पताल पहुंचे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर ही बैठ गए। देखते ही देखते लम्बा जाम लग गया। एसपी सिटी ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें