सामाजिक विकास में स्वच्छता अहम: जीएम
वाराणसी में बनारस रेल इंजन कारखाना में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हुआ। महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है। रेल चौपाल...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बनारस रेल इंजन कारखाना में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन मंगलवार को हुआ। इस दौरान महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारी दिनचर्या और समाज के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान बरेका परिसर में स्वच्छता के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। हमें इस अभियान को निरंतर जारी रखते हुए स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बनाना चाहिए।
रेल चौपाल में प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने की अपील
पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के आयोजन में बनारस, वाराणसी सिटी और मंडल के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेल चौपाल लगाकर यात्रियों को जागरूक किया गया। इस दौरान प्लास्टिक के विभिन्न ग्रेडों और पर्यावरण पर उनके प्रभाव के बारे में बताया गया। उधर, सफाई मित्रों को निर्धारित मानकों और सुरक्षित तरीके से सफाई करने की जानकारी भी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।