संविदाकर्मियों की भर्ती में खेल 16 अधीक्षण अभियंताओं को आरोप पत्र
Varanasi News - मानक से अधिक से संविदाकर्मियों की भर्ती करके करोड़ों का वारा-न्यारा करने के मामले में गुरुवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी डॉ....
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
मानक से अधिक से संविदाकर्मियों की भर्ती करके करोड़ों का वारा-न्यारा करने के मामले में गुरुवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी डॉ. सरोज कुमार ने 16 अधीक्षण अभियंताओं को आरोप पत्र जारी किया है। इनमें पूर्वांचल के कई जिलों के अधीक्षण अभियंता हैं। एमडी ने प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई है। हालांकि उन्होंने यह कार्रवाई तब कि जब पूरा मामला पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज के संज्ञान में आया। नोटिस का जवाब मिलने के बाद प्रकरण में आगे की कार्रवाई होगी।
सूत्रों की मानें तो पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को निर्देश दिया गया है कि जिन मंडलों में बिना सक्षम अधिकारी या कमेटी से अनुमोदन प्राप्त किए बिना अधिक संख्या में संविदाकर्मियों को रखकर काम कराया जा रहा है तो इसकी जांच आवश्यक है। जांच में यह भी देखा जाना चाहिए कि क्या वास्तव में बिना अनुमोदन के ऐसा हुआ है। यदि ऐसा हुआ है तो संबंधित अधीक्षण अभियंता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। एमडी ने मामले की जांच के लिए मुख्य अभियंता (सम्बद्ध डिस्कॉम मुख्यालय) राजेंद्र प्रसाद एवं उप मुख्य लेखाधिकारी (परिक्षेत्रीय लेखा कार्यालय वाराणसी) विकास जैन को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच रिपोर्ट जल्द डिस्कॉम मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
इन्हें दिया गया आरोप पत्र
निसार अहमद, अधीक्षण अभियंता (वितरण) भदोही, विनोद कुमार पांडे, अधीक्षण अभियंता (वितरण) मीरजापुर, सुभाष चंद्र यादव, अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल) सोनभद्र, राजीव चतुर्वेदी, अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल-प्रथम) गोरखपुर, राकेश कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल) कुशीनगर, अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल-प्रथम) आजमगढ़, राजा बाबू, अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल) बस्ती, राकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल- प्रथम) प्रयागराज, मनोज कुमार पाठक, अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल) चंदौली, सतगुरु श्रीवास्तव, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल) देवरिया, अशोक कुमार मिश्रा, अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल-प्रथम) जौनपुर, इंद्रदेव त्रिपाठी, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल-द्वितीय) गोरखपुर, राकेश कुमार गुप्ता, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल) देवरिया, प्रदीप अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल) महाराजगंज, उमेश चंद्र वर्मा , अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल-नगरीय) गोरखपुर और अशोक कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (वितरण मंडल-द्वितीय) जौनपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।