बाबा के अरघे में गिरे महिला और पुरुष
Varanasi News - वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को स्पर्श दर्शन के दौरान धक्का-धुक्की में एक महिला और एक पुरुष अरघे में गिर पड़े। वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि भक्तों में जल्दी करने की...
वाराणसी, संवाददाता। काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार की शाम स्पर्श दर्शन के दौरान धक्का-धुक्की के कारण एक महिला और एक पुरुष बाबा के अरघे में गिर पड़े। मंदिर की वेबसाइट पर लाइव दर्शन से कैप्चर किए जाने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में स्पष्ट रूप देखा जा सकता है कि गर्भगृह के उत्तरी द्वार से प्रवेश के प्रयास में पहले एक महिला अरघे में गिर गई। उसके पीछे खड़ा पुरुष भी अनियंत्रित होकर उसके ऊपर ही गिर पड़ा। पुरुष तो किसी तरह स्वयं अरघे से बाहर आ गया लेकिन वहां खड़े अन्य भक्तों ने महिला को बाहर निकाला। सूत्रों के अनुसार सोमवार को वीआईपी मूवमेंट के दौरान दर्शनार्थियों को रोका गया था। वीआईपी के मंदिर से निकलने के बाद जब भक्तों को स्पर्श दर्शन के लिए गर्भगृह में प्रवेश दिया गया तो भक्तों में पहले स्पर्श कर लेने की होड़ मच गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर का एक कर्मचारी लोगों को बार-बार धक्का देकर गर्भगृह से बाहर करने का प्रयास कर रहा है। इसमें वह कर्मचारी भी कई बार अरघे में गिरते-गिरते बचा। उल्लेखनीय है कि करीब तीन सप्ताह पूर्व भी एक महिला स्पर्श दर्शन के दौरान अरघे में गिर पड़ी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।