Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCGST Uncovers 6 Crore Tax Evasion in Varanasi Pan Masala Business

पान मसाला कारोबारी के यहां मिली छह करोड़ की कर चोरी

Varanasi News - वाराणसी के पान मसाला कारोबारी के यहां सीजीएसटी ने छापेमारी कर छह करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी है। जांच में पता चला कि कारोबारी बिना बिल के 70-80 फीसदी कारोबार कर रहा था। यह कार्रवाई 2023-24 और 2024-25...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 28 Nov 2024 02:07 AM
share Share
Follow Us on
पान मसाला कारोबारी के यहां मिली छह करोड़ की कर चोरी

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता सीजीएसटी ने पांडेयपुर की प्रेमचंद नगर कॉलोनी स्थित पान मसाला कारोबारी के यहां छापेमारी में छह करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी है। लखनऊ, दिल्ली और वाराणसी की टीमें मंगलवार से कारोबारी के प्रेमचंद नगर स्थित आवास एवं सोयेपुर स्थित कारखाने में जांच कर रही हैं। बुधवार को भी जांच-पड़ताल जारी रही। कारोबारी के साथ उसके स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

इसी कारोबारी के यहां छह माह पहले भी सीजीएसटी का छापा पड़ा था। बीते वर्षों के दौरान उसके यहां आयकर विभाग और सीजीएसटी की तीन बार छापेमारी भी हो चुकी है। इस बार की जांच में पता चला है कि उक्त कारोबारी ज्यादातर व्यापार बिना बिल काटे करता रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में सितंबर तक के दस्तावेजों के आधार पर यह कारवाई की गई है। जांच के दौरान पान मसाला व्यापारी ने 70 से 80 फीसदी कारोबार नगद में करने की बात कबूली है। इस कारोबारी का पान मसाला यूपी के अलावा गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली के जिलों में जाता है। कारखाने में जांच के दौरान भरी मात्रा में स्टॉक मिला है जिसके खरीद के बिल नहीं है। सीजीएसटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्वीकार किया कि पान मसाला कारोबारी के यहां बड़ी कर चोरी पकड़ी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें