Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCentral Darul Ifta Calls for Friday Prayer After 2 PM Due to Holi and Jumma Coinciding

आगामी जुमे पर दोपहर दो बजे के बाद होगी नमाज

Varanasi News - वाराणसी में मरकजी दारुल इफ्ता जमात रजाए-मुस्तफा ने होली और जुमा एक साथ आने के कारण अगले जुमा की नमाज दोपहर दो बजे के बाद करने की अपील की है। काजी-ए-शहर मौलाना जमील अहमद ने मस्जिद कमेटियों से अनुरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 9 March 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
आगामी जुमे पर दोपहर दो बजे के बाद होगी नमाज

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मरकजी दारुल इफ्ता जमात रजाए-मुस्तफा ने अगामी जुमे की नमाज दोपहर दो बजे के बाद करने की अपील की है। इस संबंध काजी-ए-शहर खलीफा-ए ताजुस सहरियाह मौलाना जमील अहमद ने पत्र जारी किया है।

विदित हो कि होली और जुमा एक दिन पड़ रहे हैं। ऐसे में शनिवार को पीस कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जुमे की नमाज दोपहर दो बजे के बाद होगी। मौलाना जमील अहमद ने कहा कि जिला प्रशासन की गुजारिश पर आने वाले जुमा को जिस मस्जिदों में दो बजे से पहले नमाज अदा की जाती है, वहां पर दो बजे के बाद कर दी जाए। जिन मस्जिदों में दोपहर दो या दो बजे के बाद जुमा की नमाज होती है वह पूर्व के समय के अनुसार अदा की जाए। उन्होने मस्जिद कमेटी से गुजारिश किया गया है वे जुमा से पहले अपने-अपने क्षेत्र में इसका एलान कर दें। अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एस. चन्नप्पा ने कहा कि होली के दिन जुमा है। इसे देखते हुए मरकजी दारुल इफ्ता जमात रजाए-मुस्तफा बनारस ने निर्णय लिया है कि काशी में उस दिन नमाज दोपहर 2 बजे होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।