वाराणसीः रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अग्रसेन कालेज में धूमधाम से मना स्थापना दिवस, देखिये VIDEO
अग्रसेन पीजी कॉलेज का 46वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को परमानंदपुर परिसर में धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि काशी...
अग्रसेन पीजी कॉलेज का 46वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को परमानंदपुर परिसर में धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने शिक्षा का महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा बंद दिमाग को खोलने की चाभी है। कार्यक्रम की शुरुआत पांच संकायों और विभागों की शोभायात्रा से हुई। शोभायात्रा में छात्राओं ने महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित प्रसंगों झांकी सजाई थी। उनके विचारों पर आधारित पोस्टर भी बने थे। राष्ट्रपिता के जीवनवृत्त पर नाटक का मंचन भी हुआ।
छात्राओं ने पोस्टर, क्ले मॉडलिंग, रंगोली प्रतियोगिताओं में अपनी सृजानात्मकता का परिचय दिया। विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साइकिल रेस, गोला फेंक, बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी सभी संकायों और विभागों की छात्राओं ने भाग लिया। समारोह की विशिष्ट अतिथि डा. अल्पना सिंह और राम अवतार अग्रवाल ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दें। कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि ने कॉलेज के नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार 'महाराज अग्रसेन द्वार' का लोकार्पण और कम्पोस्ट खाद बनाने वाली मशीन का शुभारंभ किया। कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने कई शिक्षकों की पुस्तकों का लोकार्पण भी किया। अध्यक्षता अरुण कुमार अग्रवाल और स्वागत प्राचार्य डा. कुमकुम मालवीय ने किया। संचालन डा. आभा सक्सेना और धन्यवाद सहायक प्रबंधक हरीश अग्रवाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।