आईटीआई के आवास निर्माण में घटिया ईंट का इस्तेमाल
Varanasi News - वाराणसी में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चौकाघाट का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन आवास में ईंट की खराब गुणवत्ता पाई गई, जिसे हटाने के आदेश दिए गए। उन्होंने टाटा टेक्नोलॉजी के...
वाराणसी, हिटी। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने रविवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चौकाघाट में निर्माणाधीन आवासीय भवन और आईटीआई लैब निर्माण का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन आवास में उपयोग हो रही ईंट की गुणवत्ता काफी खराब पाई गई, जिसे तत्काल हटाने के लिए सीएंडडीएस को निर्देश दिया। सीडीओ ने टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से राजकीय आईटीआई महिला चौकाघाट की आधुनिक प्रयोगशाला एवं प्रशिक्षण कक्ष के उन्नयन कार्यों को भी देखा। पाया गया कि प्रशिक्षण कक्ष एवं शौचालय में साइनेज बोर्ड नहीं लगा है। कार्यदाई संस्था को कड़ाई से निर्देश दिया कि मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरे होने चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।