Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCattle Theft Foiled by Barking Dog Seven Buffaloes Saved in Pindra

कुत्ते ने भौंकने जागा पशुपालक, भागे चोर

पिंडरा में रामपुर हाईवे के किनारे दो पशुपालकों की सात भैंसें चोरी होने से बच गईं। चोर भैंसों को ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक कुत्ते की भौंकने से पशुपालक जाग गए। परिवार ने शोर मचाया और भैंसें...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 1 Oct 2024 09:44 PM
share Share

पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर हाइवे के किनारे बंधे दो पशुपालकों की सात भैंसे कुत्ते के बच्चे की वजह से चोरी होने से बच गए। रामपुर (सुखदेवपुर) निवासी तेजबहादुर पाल हाईवे से कुछ दूरी पर घर बनवाकर रहते हैं। सोमवार रात डेढ़ बजे तेजबहादुर की 6 भैंसें और अर्जुन पाल की एक भैंस की रस्सी खूंटे से काटकर चोर ले जाने लगे। तभी कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया। पशुपालक के नहीं जगने पर तेजबहादुर के परिवार के चंदन के पैंट खींचा। चंदन जग गया। देखा कि खूंटे पर भैंसें नहीं हैं। उसने शोर मचाया तो परिजन और आसपास के लोग जग गये। सभी इधर-उधर भैंसों को ढूंढ़ने लगे। थोड़ी दूर पर घास के झुरमुट के पास सभी भैंसें मिलीं। उनकी रस्सी कटी हुई थी। थोड़ी दूर पर कुछ लोग भागते दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें