कार में लगी आग, सवारों की बची जान
Varanasi News - बाबतपुर में मोटल्स के पास शुक्रवार शाम लगभग साढ़े सात बजे बनारस से एयरपोर्ट जा रहे डॉ. अनूप की कार में आग लग गई। किसी तरह डॉक्टर पत्नी व पालतू कुत्ते...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 13 March 2021 03:11 AM
बड़ागांव (वाराणसी)। बाबतपुर में मोटल्स के पास शुक्रवार शाम लगभग साढ़े सात बजे बनारस से एयरपोर्ट जा रहे डॉ. अनूप की कार में आग लग गई। किसी तरह डॉक्टर पत्नी व पालतू कुत्ते के साथ गाड़ी से बाहर निकल जान बचाई। डॉ. अनूप ने बताया कि वह रामनगर से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पत्नी के साथ बेटी को लेने जा रहे थे। बाबतपुर स्थित एक मोटल्स के पास अचानक कार से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते कार में तेजी से आग पकड़ ली। पास मौजूद एसआई कुंवर सिंह व कुमार गौरव ने ग्रामीणों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।