Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCantt MLA saw the arrangement of the Cantonment Hospital

कैंट विधायक ने देखी छावनी अस्पताल की व्यवस्था

कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिमन्यु सिंह और छावनी परिषद अस्पताल की आरएमओ डॉ. दीप्ति दीक्षित शर्मा के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 16 May 2021 03:11 AM
share Share

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिमन्यु सिंह और छावनी परिषद अस्पताल की आरएमओ डॉ. दीप्ति दीक्षित शर्मा के साथ शनिवार को बैठक की।

बैठक में विधायक ने अस्पताल की आवश्यकताओं और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए इसे लेवल-3 का अस्पताल बनाने की तैयारी होनी चाहिए। अस्पताल में कितने आईसीयू बेड लगाए जा सकते हैं, इसपर भी विचार विमर्श हुआ। विधायक ने आईसीयू बेड के लिए आवश्यक मशीनरी आदि का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। बैठक में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार दास, वरिष्ठ पार्षद शैलजा श्रीवास्तव, राम मनोहर द्विवेदी, मुकेश कृष्ण गुप्ता आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें