Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCantonment Board Evicts Illegal Hotel Parking in Varanasi

छावनी की जमीन पर बनी पार्किंग पर चला बुलडोजर

Varanasi News - वाराणसी में छावनी बोर्ड ने शुक्रवार को कैंटोन्मेंट स्थित होटल द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन को खाली कराया। होटल प्रबंधन ने पार्किंग के लिए रक्षा भूमि का इस्तेमाल किया था, जिसके लिए लाइसेंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 29 Nov 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता छावनी बोर्ड की टीम ने शुक्रवार को कैंटोन्मेंट स्थित होटल के कब्जे वाली जमीन को खाली कराया। छावनी बोर्ड ने जेसीबी से पक्के निर्माण का ध्वस्त कराया। रक्षा भूमि पर होटल प्रबंधन लंबे समय से अवैध रूप से पार्किंग चला रहा था। करीब दो हजार वर्गफुट जमीन का होटल प्रबंधन ने लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराया था। पुलिस और आर्मी क्यूआरटी की मौजूदगी में यह कार्यवाही हुई। जैसे ही टीम पहुंची होटल प्रबंधन ने इसका विरोध किया। लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वह पीछे हुए। छावनी बोर्ड के सीईओ सत्यम मोहन ने कहा कि होटल की ओर से पार्किंग के लिए बने शेड, बाउंड्री वॉल एवं गेट को तोड़ा गया है। कार्यवाही के दौरान जेई सचिन श्रीवास्तव, रियाज उल रहमान, वरिष्ठ सहायक अजय सिंह कुशवाहा, नदेसर चौकी इंचार्ज विकास सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें