दूसरे दिन भी सात उड़ानें रद
एयरपोर्ट पर गुरुवार को भी सात उड़ानें रद रहीं। लगातार तीन दिनों से विमान सेवाएं रद हो रही...
बाबतपुर (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना महामारी का हवाई यातायात पर सीधा असर पड़ने लगा है। एयरपोर्ट पर गुरुवार को भी सात उड़ानें रद रहीं। लगातार तीन दिनों से विमान सेवाएं रद हो रही हैं।
वर्तमान समय में एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए 25 विमानों का संचालन हो रहा है, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण इसमें भी रोज कटौती की जा रही है। एयरलाइंस अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि विमानों के रद होने की सूचना यात्रियों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से दे दी जाती है, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।
एयरपोर्ट से अन्य शहरों को संचालित होने वाले विमान
वाराणसी से दिल्ली के लिए सात विमान, मुंबई के लिए पांच विमान, अहमदाबाद दो विमान, चेन्नई के लिए एक, लखनऊ के लिए दो, हैदराबाद के लिए एक, बेंगलुरु के लिए एक, कोलकाता के लिए एक विमान का संचालन हो रहा है।
एयरपोर्ट पर इस सप्ताह में यात्रियों का आवागमन
पहली मई को 25 विमानों से अन्य शहरों से 2914 यात्री पहुंचे। अन्य शहरों को 1232 यात्री गए।
दो मई को 25 विमानों से 2610 यात्री आए। अन्य शहरों को 1229 यात्री गए।
तीन मई को 20 विमानों से 2533 यात्री पहुंचे। अन्य शहरों को 1076 यात्री गए।
चार मई को 22 विमानों से 2221 यात्री आए। 1088 यात्रियों ने प्रस्थान किया।
पांच मई को 18 विमानों से 2097 यात्री पहुंचे। अन्य शहरों के लिए 938 यात्री गए।
गुरुवार को रद रहे विमान
इंडिगो की दिल्ली, हैदराबाद और भुवनेश्वर की उड़ान, गो एयरवेज की दिल्ली की दो उड़ानें रद रहीं। स्पाइसजेट की दिल्ली व मुंबई की उड़ानें रद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।