आईटीआई करौंदी में कैंपस सेलेक्शन 6 दिसंबर को
Varanasi News - वाराणसी के आईटीआई करौंदी में शुक्रवार को कैंपस सेलेक्शन होगा। हरियाणा की कंपनी रोजगार प्रदान करेगी। 18 से 30 वर्ष के युवा ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पात्र हैं। साक्षात्कार के लिए आवश्यक दस्तावेज लाना...
वाराणसी। आईटीआई करौंदी में शुक्रवार को कैंपस सेलेक्शन किया जाएगा। इसमें हरियाणा की कंपनी युवाओं को रोजगार देगी। अभ्यर्थी का ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक है। कैंपस प्लेसमेंट में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक वेहिकल, मशीनिष्ट, वेल्डर, वायरमैन आदि पदों के लिए प्रतिभागियों का साक्षात्कार होगा। इसमें 18 से 30 साल के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। जो ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं वो कैंपस सेलेक्शन के दिन परिसर में पहुंचकर पंजीकरण करा सकते हैं। साक्षात्कार के लिए मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा, आधारकार्ड और पासपोर्ट साइज दो फोटो लाना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।