विद्यापीठ में एमबीए के 13 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट
Varanasi News - काशी विद्यापीठ के प्रबंध शास्त्र अध्ययन संस्थान में शुक्रवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। इस ड्राइव में 30 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 13 छात्रों का चयन किया गया। त्रिवेणी अलमीरा...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के प्रबंध शास्त्र अध्ययन संस्थान में शुक्रवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। एमबीए तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में 30 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विभिन्न कंपनियों ने कई चक्र की लिखित परीक्षा, जीडी और साक्षात्कार के बाद 13 छात्र-छात्राओं का चयन किया। त्रिवेणी अलमीरा में सबसे ज्यादा 4.60 लाख रुपये का पैकेज दिया। इसके बाद जस्ट डायल और बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी में 3.50 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर छात्रों का चयन किया। संस्थान के प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. दिलीप कुमार सिंह और डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में से एक का तीनों कंपनियों और तीन विद्यार्थियों का दो-दो कंपनियों में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य कंपनियां भी संस्थान का दौरा करनी वाली हैं। चयनित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी एवं संस्थान के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।