ऋण की बकाया किस्त देने को बुलाकर पीटा
Varanasi News - चौबेपुर के मुरीदपुर गांव में ट्रैक्टर स्वामी वाहन का ऋण अदा नहीं कर रहा था। बार-बार तगादा करने से आजिज ट्रैक्टर स्वामी ने दामाद के साथ फाइनेंस कंपनी...
चौबेपुर। हिन्दुस्तान संवाद
चौबेपुर के मुरीदपुर गांव में ट्रैक्टर स्वामी वाहन का ऋण अदा नहीं कर रहा था। बार-बार तगादा करने से आजिज ट्रैक्टर स्वामी ने दामाद के साथ फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अजित कुमार सिंह को लोहे की रॉड से मारकर अधमरा कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
मुरीदपुर गांव निवासी शिवप्रसाद चौबे ने ऋण लेकर ट्रैक्टर खरीदा था। कई किस्तें बाकी थी। बार बार फाइनेंस कंपनी से फोन आने पर शिवप्रसाद चौबे ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को बकाया किस्त अदा करने के लिए घर पर बुलाया। कर्मचारी अजित कुमार सिंह (30) पैसा लेने बुधवार को शाम मुरीदपुर पहुंचा। ऋण का पूरा हिसाब-किताब पूछने में सभी उलझ गए। तभी लोहे की रॉड व डंडे से शिवप्रसाद चौबे व उसके दामाद पंकज उसे पीट-पीट कर मारने लगे। अजित सिंह की चीख-पुकार सुन गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस अजित को चिरईगांव स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां से उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। कंपनी के एसीएम फैसल यासीन ने शिवप्रसाद चौबे व पंकज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।