Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीCall for Organ Donation Center at BHU Experts Advocate Awareness and Team Formation

बीएचयू में ऑर्गन डोनेशन सेंटर शुरू हो

वाराणसी के एम्स नागपुर की डॉ. सुनैना तेजपाल ने बीएचयू अस्पताल में ऑर्गन डोनेशन सेंटर की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि लोगों को ऑर्गन डोनेशन के बारे में जागरूक करना जरूरी है। संगोष्ठी के दौरान दर्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 6 Oct 2024 11:32 PM
share Share

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। एम्स नागपुर की डॉ. सुनैना तेजपाल ने कहा कि बीएचयू अस्पताल में ऑर्गन डोनेशन सेंटर शुरू होना चाहिए। इसके साथ लोगों को ऑर्गन डोनेशन के बारे में जागरूक भी करना चाहिए।

बीएचयू के एनेस्थिसिया विभाग की ओर से ट्रॉमा सेंटर में आयोजित तीन दिवीय संगोष्ठी के अंतिम दिन रविवार को उन्होंने कहा कि पीजीआई चंडीगढ़, जेपीएनए दिल्ली में ऑर्गन डोनेशन सेंटर है। बीएचयू भी इस सेंटर को संचालित करने में दक्ष है। इसके लिए एक टीम गठित करनी चाहिए। न्यूरोसर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट, एनेस्थिसिया के विशेषज्ञ हो इस विषय पर काम करें।

महामना कैंसर अस्पताल के डॉ. ज्योर्तियम र्कीतानिया ने कहा कि दर्द प्रबंधन पर कार्य करना चाहिए। दर्द से पीड़ित ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों का पहले दर्द प्रबंधन करना चाहिए। इसके साथ ही ट्रॉमा नर्सिंग कोर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. कविता मीना, डॉ. राजेश मीना, प्रो. आरबी सिंह, प्रो. राजीव दूबे सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें