गाजीपुर : कमीशन के सवाल पर भड़के ओपी राजभर, अभद्र भाषा का इस्तेमाल
Varanasi News - - जनपद के एक निजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हुए थे शामिल -मंत्री
- जनपद के एक निजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हुए थे शामिल -मंत्री की अभद्र भाषा का वीडियो भी कुछ ही देर में वायरल हो गया
गाजीपुर। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर शुक्रवार को मीडिया के सवाल पर भड़क गए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मंत्री शुक्रवार को एक निजी कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जहां मीडिया कर्मियों ने ठेकेदारों के कमीशन देने का सवाल पूछा था। मंत्री की अभद्र भाषा का का वीडियो कुछ ही देर में ही वायरल भी हो गया। हालांकि इस वीडियो का हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने भी वीडियो को पोस्ट कर योगी सरकार पर निशाना साधा।
कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर का शुक्रवार को रायफल क्लब में स्वामित्व कार्ड वितरित करने का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण कार्यक्रम रद हो गया। इसके बाद मंत्री एक निजी कॉलेज के वार्षिकोत्सव में पहुंचे थे। यहां पर पत्रकारों ने उसने सड़कों की जांच को लेकर लिए गए पत्र पर सवाल पूछा। जिसपर उन्होंने कहा कि सरकार पैसा देती है कि लोगों के लिए अच्छी सड़क बने लेकिन जब सड़क अच्छी नहीं बनेगी तो लोग शिकायत करते हैं। लोगों की शिकायत पर सड़क बनाने वाले ठेकेदारों के कार्यों की जांच के लिए पत्र लिखा है। इस दौरान पत्रकारों ने ठेकेदारों के कमीशन देने के आरोप की बात कही तो मंत्री भड़क गए।
इनसेट
मंत्री का पैर छुते सीएमओ का फोटो वायरल
निजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडेय भी शामिल हुए थे। मंच पर उन्होंने मंत्री के पैर छु लिए जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। हालांकि सीएमओ ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।