Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBudget Discussion MSME Sector Gains from UP Government s Allocation

एमएसएमई, हथकरघा वस्त्र उद्योग के लिए बेहतर है यूपी बजट

Varanasi News - वाराणसी में लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के बजट पर चर्चा की। उद्यमियों ने इसे एमएसएमई सेक्टर के लिए फायदेमंद बताया। अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने हथकरघा वस्त्र उद्योग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 22 Feb 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
एमएसएमई, हथकरघा वस्त्र उद्योग के लिए बेहतर है यूपी बजट

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार के बजट पर चर्चा की। कबीरचौरा स्थित कार्यालय पर बजट उपरांत बैठक में उद्यमियों ने इस बजट को एमएसएमई सेक्टर के लिए बेहतर बताया। साथ ही इसमें शिक्षा, कृषि, स्वास्थ और विकास के लिए राशि का पर्याप्त आवंटन करने पर सराहना की।

संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि संगठन की पुरानी मांग को मानते हुए प्रदेश सरकार ने हथकरघा वस्त्र उद्योग के अंतर्गत टेक्सटाइल पार्क के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। जिससे बनारस के हथकरघा वस्त्र कारोबार को धार मिलेगी। साथ ही गारमेंट पॉलिसी और बिजली की फ्लैट रेट योजना से लाभ होगा। वहीं गंगा एक्सप्रेस-वे को सोनभद्र से जोड़ने से पूर्वांचल में विकास होगा। जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि बजट में किसानों, युवाओ और महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ उद्यमियों का ध्यान रखा गया है। इस दौरान उद्यमी रणधीर सिंह, सुभाष सिंह, इंद्र कुमार गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मनीष चौबे ने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें