Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBride Found Dead in Ganga Allegations of Dowry Death in Ramnagar
विवाहिता का शव गंगा में मिला, ससुरालियों पर केस
Varanasi News - रामनगर के डोमरी गांव में 27 वर्षीय पुष्पा का शव गंगा में मिला। वह दो दिन से लापता थी। उसके पिता ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया, आरोप है कि शादी के बाद से उसे प्रताड़ित किया गया था। पुलिस ने शव को...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 25 April 2025 09:21 PM

रामनगर। डोमरी गांव के अभिषेक चौधरी की 27 वर्षीय पत्नी पुष्पा का शव शुक्रवार को डोमरी घाट के समीप गंगा में उतराया मिला। वह दो दिनों से लापता थी। रामनगर थाने के सूजाबाद चौकी की पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विवाहिता के पिता मिर्जापुर के शेरपुर (अदलहाट) निवासी छोटू चौधरी ने रामनगर थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि दो वर्ष पहले पुत्री की शादी की थी। विवाहिता के परिवार वाले शवदाह कराते हैं। आरोप लगाया कि दहेज के लिए बेटी को सभी प्रताड़ित करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।