सरकारी जमीन घेरने पर चले ईंट पत्थर
Varanasi News - सारनाथ। संवाददाता सारनाथ के गंज मुहल्ला स्थित चौखंडी स्तूप के सामने...
सारनाथ (वाराणसी)। संवाददाता
सारनाथ के गंज मुहल्ला स्थित चौखंडी स्तूप के सामने शनिवार को सरकारी जमीन घेरने को लेकर जमकर ईंट पत्थर चले। इसमें पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को चिरईगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है।
मुहल्ले में चौखंडी स्तूप के सामने की बस्ती में रहने वाले विजय मौर्या व गोकुल मौर्या पट्टीदार हैं। गोकुल मौर्या ने आरोप लगाया कि विजय घर के सामने की जमीन घेर रहे हैं। विजय ने आरोप लगया की गोकुल के परिवार वालों ने दीवार गिरा दी है। इसपर दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। इसमें विजय (55), रागिनी (45), आदित्य (24), गोकुल (32) व राजा मौर्या को चोट आई है। सारनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।