Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीBoost in the student union election campaign in Kashi Vidyapeeth

काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव प्रचार में आई तेजी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नाम वापसी के बाद प्रचार के पहले दिन शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव की काफी गहमागहमी दिखी। मुख्य परिसर और भारत माता...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 19 Feb 2021 10:00 PM
share Share

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नाम वापसी के बाद प्रचार के पहले दिन शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव की काफी गहमागहमी दिखी। मुख्य परिसर और भारत माता मंदिर परिसर में प्रत्याशी और उनके समर्थक छात्र-छात्राओं से सम्पर्क करते दिखे। समाज विज्ञान और मानविकी संकाय में छात्रनेताओं के गुट प्रचार कर रहे थे। समाज विज्ञान चौराहे और पुस्तकालय के सामने भी छात्र संगठनों के पदाधिकारी देखे गए। उन्होंने पम्फलेट बांटे और नारेबाजी की।

प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए सिर्फ चार दिन बचे हैं। 25 फरवरी को मतदान है। इससे तीस घंटे पहले ही प्रचार बंद हो जाएगा। इसलिए प्रत्याशी समय का पूरा उपयोग कर लेना चाहते हैं। प्रतिबंध के बावजूद काफी संख्या में पोस्टर और बैनर दिखाई दे रहे हैं। डिवाइडर पर भी प्रत्याशियों ने पोस्टर चस्पा कर रखे हैं। छात्रनेता छात्रों के घर जा कर भी संपर्क कर रहे है। पिछले सालों की तरह इस बार भी फेसबुक और वाट्सएप्प के जरिये प्रचार किया जा रहा है। कई प्रत्याशियों ने दिन भर की गतिविधियों की वीडियो फेसबुक पर भी अपलोड की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें