Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBook Parcels Stuck in Varanasi Post Offices Create Outrage Among Customers and Traders

एक माह से डाकघरों में अटके पार्सल, आक्रोश

Varanasi News - वाराणसी में डाकघरों में एक महीने से पुस्तकों के पार्सल अटके हुए हैं, जिससे ग्राहकों और व्यापारियों में रोष बढ़ गया है। जनवरी में बुकिंग की गई किताबें अब भी बनारस में ही डंप हैं। प्रकाशक संघ ने डाक...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 22 Feb 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
एक माह से डाकघरों में अटके पार्सल, आक्रोश

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता डाकघरों में एक माह से पुस्तकों के पार्सल अटके होने से ग्राहकों, व्यापारियों में रोष है। जनवरी के तीसरे सप्ताह में जिन पुस्तकों, सामानों की बुकिंग हुई थी, वो अब भी बनारस में ही डंप हैं। जिससे प्रकाशन से जुड़े कारोबार में दिक्कतें हो रही हैं। देश-विदेश में इन पुस्तकों को भेजने के लिए व्यापारियों ने बुकिंग कराई थी।

वाराणसी प्रकाशक संघ के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि डाक विभाग के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। डाक विभाग रजिस्टर्ड पार्सल पर पहले की तुलना में तीन गुना शुल्क वसूल रहा है। बावजूद रजिस्टर्ड पार्सल की भी डिलीवरी नहीं हो रही है। संघ के महामंत्री रविशंकर सिंह ने कहा कि डाक विभाग की हीलाहवाली का खामियाजा पार्सल भेजने वाले और मंगाने भुगत रहे हैं। ग्राहकों को समय से डाक न मिलने से ऑर्डर कैंसिल हो रहे हैं।

संघ के वरिष्ठ सदस्य अनुराग मोदी ने कहा कि डाक विभाग के ऐक्स हैंडल पर रजिस्टर्ड पार्सल डिलीवर न होने की बनारस से ही हजारों शिकायतें पड़ी हैं। मांग किया कि जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें