दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में...
Varanasi News - वाराणसी में काशी यात्रा-25 के प्रो-नाइट में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने अपने सुरों से छात्रों को मंत्रमुग्ध किया। आईआईटी बीएचयू के एडीवी ग्राउंड में तीन हजार से ज्यादा छात्रों ने जुबिन के गाए गीतों...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ‘रातां लंबिया के साथ मंच पर आए बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने शनिवार की रात ‘काशीयात्रा-25 की प्रो-नाइट को सुरों से बांधा। आईआईटी बीएचयू के एडीवी ग्राउंड में जुटे तीन हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं बदलती धुनों के साथ ताल मिलाकर थिरकते रहे। जुबिन ने अपनी मखमली आवाज में ‘दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में... गुनगुनाया तो जैसे युवा मदहोश हो चले। काशीयात्रा के मंच पर जुबिन नौटियाल ने सुरीले गीत गुनगुनाए तो बीट पर ठुमके भी लगवाए। ‘हमारे राम आए हैं गीत से जुबिन ने गियर बदला तो युवाओं ने भी जय श्रीराम के उद्घोष से साथ दिया। दो घंटे से ज्यादा चले इस कार्यक्रम को युवा जैसे खत्म होने ही नहीं देना चाह रहे थे। एक के बाद गीतों की फरमाइशों पर भी जुबिन ने सुनने वालों को निराश नहीं किया। काशीयात्रा के दूसरे दिन के आयोजन में भी तकनीकी की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने अपनी शिक्षणेत्तर प्रतिभा के दर्शन कराए। सुबह की शुरुआत स्वतंत्रता भवन में ग्रुप डांस प्रीलिम्स के साथ हुई। दूसरी तरफ खेल प्रेमियों के लिए जी-8 में स्पोर्ट्स क्विज़ आयोजित हुआ। इसमें प्रतिभागियों के खेल ज्ञान की कड़ी परीक्षा हुई। मिस्टर केवाई फाइनल्स और इंक इट (कला प्रतियोगिता) में रचनात्मक उत्साही भाग लेते दिखे। स्टेज प्ले, बैटल ऑफ बैंड्स और स्ट्रूमेंटो फाइनल्स में युवाओं ने अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
दोपहर में हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता और भारतीय गायन प्रतियोगिता भी खास रही। हिंदी काव्य लेखन में छात्रों ने अपना कमाल दिखाया तो सनलयन फाइनल्स ने तबले से लेकर ड्रम की धुनों ने समा बांधा। शाम के सत्रों में रंगोली, फैशन शो और डिजाइन प्रतियोगिता में भी युवाओं ने कमाल का अभिनय किया। रविवार को काशीयात्रा के तीसरे और अंतिम दिन फाइनल स्पर्धाएं होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।