बोलेरो की टक्कर से अधेड़ की मौत
Varanasi News - रजवाड़ी पुल पर शुक्रवार देर शाम सड़क पार करते समय बोलेरो की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। ग्रामीणों ने वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगाने की...
चौबेपुर (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद
रजवाड़ी पुल पर शुक्रवार देर शाम सड़क पार करते समय बोलेरो की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। ग्रामीणों ने वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समझाकर जाम हटवा दिया।
रजवाड़ी गांव का हरिनाथ (48) पैदल सड़क पार कर रहा था। तभी वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो टक्कर मारते हुए निकल गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीण अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। गुस्साए लोगों ने शव रख कर जाम लगा दिया। एसओ राजेश त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।