जूते की दुकान के सामने मिला युवक का शव
Varanasi News - वाराणसी में दुर्गाकुंड सड़क किनारे एक जूते की दुकान के बाहर 37 वर्षीय सुजीत कुमार मिंटू का शव मिला। वह लहुराबीर का निवासी था और कई बीमारियों से ग्रसित था। उसकी शादी 2013 में हुई थी, जो 2015 में टूट गई...

वाराणसी। दुर्गाकुंड सड़क किनारे जूते की दुकान के बाहर शनिवार सुबह लहुराबीर निवासी 37 वर्षीय सुजीत कुमार मिंटू का शव मिला। दुकान संचालक ने पुलिस को सूचना दी। भेलूपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। सूचना पर पहुंची बहन चंदा और भाभी रेखा ने बताया कि वह लहुराबीर का रहने वाला है। दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था। वर्ष 2013 में उसकी शादी हुई थी और 2015 में टूट गई। उसके दो बच्चे भी थे। युवक कई साल से टीबी, शुगर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित था। शराब का आदी हो गया था। उसे कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक ढाई साल से उसी जूते की दुकान पर काम करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।