प्रेमी ने युवती के पति को भेजे निजी वीडियो, मांगे 5 लाख
Varanasi News - वाराणसी में एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने, धमकाने और निजी वीडियो उसके पति को भेजने का मामला दर्ज कराया है। युवती का विवाह दिव्यांग युवक से हुआ है और शादी के बाद आरोपी...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जैतपुरा की युवती की शिकायत पर उसके पूर्व के प्रेमी पर 5 लाख की रंगदारी मांगने, धमकाने और निजी वीडियो उसके पति को भेजने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
युवती ने बताया कि उसका विवाह जौनपुर निवासी दिव्यांग से हुआ है। पति मेरठ में नौकरी करता है। विवाह के पहले युवती का प्रेम संबंध जैतपुरा के सरिया हाजी कटरा ताजिया चौक निवासी शाहरुख उर्फ सारिक से था। वह मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। अक्सर युवती को प्रताड़ित करता था। उसके बर्ताव से तंग युवती ने शादी करने से मना कर दिया और 18 अक्तूबर 2024 को जौनपुर निवासी युवक से शादी कर ली। इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये की मांग करने लगा। रुपये न देने पर निजी वीडियो और फोटो वायरल करने, युवती और उसके पति को जान से मारने की धमकी देता था।
23 अक्तूबर को युवती ने शाहरुख को पुलिस से शिकायत करने की चेतावनी दी। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप पर मैसेज, फोन कर धमकाने लगा। युवती ने इसकी शिकायत 1090 पर की। युवती की मां ने 22 दिसंबर को जैतपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को छोड़ दिया गया। 6 जनवरी को अनजान मोबाइल नंबर से शाहरुख ने पति को निजी वीडियो भेजा और वायरल करने की धमकी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।